गोलू कुमार, दरिहट। रोहतास जिले के दरिहट थाना क्षेत्र के दरिहट अशोक कुमार जैन उच्च विद्यालय के समीप से दिन सोमवार को करीबन 7 बजे सुबह 35 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को दरिहट थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि शराब कारोबारी सुरेंद्र चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार चौधरी जो कि दरिहट का मूल निवासी है। उन्होंने बताया कि डेहरी नासरीगंज मुख्य सड़क स्थित दरिहट गांव के रास्ते शराब ले जाने की कुछ सूचना प्राप्त हुई थी जिसके तहत दरिहट पुलिस ने पेट्रोलिंग कर 35 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज सहित एक बाइक को जप्त कर किया गया है। उन्होंने कहा कि शराब धंधेबाज को मद निषेध उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत उस धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है ।वहीं थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने कहा कि अवैध कारोबारी अवैध कार्य करना छोड़ दें अन्यथा जेल की हवा व कानूनी प्रक्रिया में घिर जाएंगे। जिसका गाड़ी नंबर BR 24V 7099 है।