गोलू कुमार, दरिहट (रोहतास)। अकोढ़ीगोला प्रखंड के अकोढ़ीगोला सिनेमा रोड एवं बाजार में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अकोढ़ी गोला प्रखंड विकास पदाधिकारी कुन्दन कुमार के साथ अभद्रता एवं पुलिस की वाहन पर पथराव कर दिया। जिससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुन्दन कुमार एवं थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की स्थानीय सिनेमा रोड स्थित शिवम वस्त्रालय अपनी दुकान खोल कर लोगों को कपड़ा बेच रहा है उसी सूचना के आधार पर जब पुलिस की टीम पहुंची तो सत्य पाया गया । जिससे ₹10000 की जुर्माना काट कर और सील कर दिया गया। उक्त बातें कुन्दन कुमार ने बताया कि जुर्माना वसूली करने के बाद पुलिस की गाड़ी लॉक डाउन का पूर्ण निरीक्षण कर आगे जा कर जब वापस आई तो शिवम वस्त्रालय के पास कुछ दबंगों एवं मनचलों ने पुलिस की गाड़ी रोकवा कर पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे। उन्होंने बताया कि हमारे साथ भी अभद्रता से व्यवहार कर पुलिस की गाड़ी पर पीछे से लगातार पत्थरबाजी करने लगे। जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि चार लोगों पर नामजद एवं छह लोगों पर अज्ञात प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमें 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं और शेष बचे लोगों की गिरफ्तार करने हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
प्रभात कुमार ने बताया कि मानिक चंद गुप्ता एवं शुभम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें दो नामजद अभियुक्त संजय गुप्ता और शिवम गुप्ता की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है उनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। वही दिन मंगलवार को भी असामाजिक तत्वों ने हमला करने के भी उपरांत पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अकोढ़ी गोला स्थित कई दुकानों को कोरोना गाइडलाइन का नियमों का उल्लंघन कर दुकान खोलने के जुर्म में कई दुकानों से जुर्माना वसूला और निर्देश दिया कि कुरौना गाइडलाइन का पालन करें और जो सरकार द्वारा समय निर्धारित किया है इसके विरुद्ध ना चले नहीं तो सभी दुकानों को सील कर दिया जाएगा वही वीडियो कुन्दन कुमार ने सभी सब्जी विक्रेताओं को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी सब्जी दुकानदारों को स्थानीय अकोढीगोला प्रेम नगर के मैदान में स्थानांतरित किया है ताकि कोरोना संक्रमण फैल नहीं सके।