दरिहट। रोहतास जिले के दरिहट थाना क्षेत्र के दरिहट गांव के रहने वाले रोहित कुमार (21) को सोमवार की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया। एक साल पहले आरोपी पर मारपीट की एक एफआईआर स्थानीय थाने में दर्ज हुई थी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि एक साल से आरोपी के फरार होने के कारण अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। पुलिस को सोमवार को गुप्त सूचना मिली। जिसके आधार पर रोहित कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को जेल भेज दिया है। इस मामले में आरोपी के परिजनों का कहना है कि जिस दिन मारपीट की घटना हुई थी रोहित कॉलेज के किसी काम से बाहर गया था। परिजनों ने इस मामले में गलत एफआईआर दर्ज होने की बात कही है।