संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने सोमवार रात को भारी मात्रा में स्प्रिटच और शराब के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन पर शराब तस्करी का आरोप है। एसपी आशीष भारती ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पुलिस को शराब तस्करी की गोपनीय जानकारी मिली थी। एसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड पर करवंदिया में एक कार को रोका गया। जिससे पांच गैलन में 200 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया। पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है। एसपी के अनुसार, इसी थाना क्षेत्र के अमरी गांव में शराब के बिक्री की जानकारी मिली थी। एसपी के निर्देश पर सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसएचओ ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। पुलिस ने तीन महिलाओं सुषमा देवी, सुनिता देवी, रचना देवी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाएं अमरी टोला की रहने वाली हैं। इनके पास से 81।5 लीटर बीयर एवं 26 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।