डिजिटल टीम, हाजीपुर। कोरोना संक्रमण के इस काल में विभिन्न व्यक्ति/संगठनों द्वारा कोरोना संक्रमितों के इलाज तथा संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अपने-अपने स्तर पर अमूल्य योगदान दिया जा रहा है । इसी कड़ी में महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी की पहल पर ‘युग संस्कृति न्यास‘ नामक गैर सरकारी संगठन (एन।जी।ओ।) द्वारा पूर्व मध्य रेल को 16 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भेंट किया गया । एक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर से हवा से ही प्रति मिनट 05 लीटर ऑक्सीजन बनाया जा सकेगा, जिसे रेलवे चिकित्सालय/हेल्थ यूनिटों में भर्ती कोरोना मरीजों को उपलब्ध कराया जा सकेगा। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
एनजीओ द्वारा प्राप्त 16 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर में से कोरोना संक्रमित रेलकर्मियों की बेहतर चिकित्सा हेतु सोनपुर, दानापुर एवं समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलवे चिकित्सालय/हेल्थ यूनिट में 06 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लगाया जा चुका है । जबकि और 10 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर शेष 02 मंडलों के चिकित्सालय/हेल्थ यूनिटों में लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।
दानापुर मंडल में 03, सोनपुर मंडल में 01 तथा समस्तीपुर मंडल में 02 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सहित कुल 06 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर विभिन्न रेलवे चिकित्सालय/हेल्थ यूनिटांे में लगाए जा चुके हैं । जबकि पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 03 एवं धनबाद मंडल में 07 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लगाए जाएंगे ।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत गया में 02 एवं डेहरी ऑन सोन में 01 तथा धनबाद मंडल के चोपन, बड़वाडीह, गोमो, बरकाकाना, कोडरमा हेल्थ यूनिट एवं पतरातु सब डिविजनल रेलवे अस्पताल एवं मंडल रेल चिकित्सालय/धनबाद में 01-01 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लगाए जाएंगे । इसके पूर्व दानापुर मंडल के बक्सर, नवादा एवं झाझा रेलवे हेल्थ यूनिट में क्रमशः 01-01, सोनपुर मंडल के अंतर्गत मानसी में 01, समस्तीपुर मंडल के नरकटियागंज एवं सहरसा में 01-01 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर का प्रावधान किया जा चुका है ।