डेहरी ऑन सोन। अवैध बालू खनन रोकने का प्रशासनिक प्रयास जारी है। इसी क्रम में दरिहट थाना क्षेत्र में गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में छापेमारी की गई। अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी में हुई छापेमारी के दौरान दरिहट और भुसहुला बालू घाट से 17 बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है। एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लगातार छापेमारी और बालू घाट के रास्ता को ध्वस्त किए जाने के बावजूद अवैध बालू खनन की सूचना मिल रही थी। जिस पर विशेष टीम का गठन कर छापेमारी किया गया। वही सोन तटीय क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे बालू माफियाओं को छापेमारी की भनक मिलते ही बालू लदे ट्रैक्टर को चालक छोड़कर भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि बालू कंपनी द्वारा घाट सरेंडर किए जाने के बाद बालू घाट में अवैध खनन से सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए बालू माफिया और अवैध घाट संचालन करने वाले के विरुद्ध चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।
अवैध बालू माफियाओं में मचा रहा हड़कंप
एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस और खनन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सोन से सटे सभी गांव में रात भर पेट्रोलिंग कर बालू लदे ट्रैक्टर की धरपकड़ किया। प्रशासन के कार्रवाई से बालू माफियाओं और गाड़ी संचालक में हड़कंप है। जिसका असर शुक्रवार को देखने को मिला। पुलिस ने खनन निर्देशक विकास पासवान के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए, गाड़ी और मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। जबकि जप्त बालू लदे ट्रैक्टरों को थाना परिसर में रखा गया है। छापेमारी अभियान में एएसपी संजय कुमार, खनन निर्देशक विकास पासवान, अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी,थानाध्यक्ष राजेश चौधरी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।