नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। चेनारी विधायक मुरारी गौतम ने शनिवार को रेफऱल हॉस्पिटल और प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद डॉक्टरों से हॉस्पिटल के इंतजाम की जानकारी ली। उन्होंने हॉस्पिटल के ओपीडी, स्टोर रूम और पीएचसी के महिला प्रसूति गृह और वार्ड को देखा। इस दौरान स्थानीय विधायक ने कोरोना वैक्सीनेशन के फिलहाल की अपडेट के साथ साथ कोविड जांच और निगेटिव हुए लोगों के बारे में जानकारी ली। चिकित्सा प्रभारी मुकेश कुमार ने इस दौरान उन्हें बताया कि इस वेब में पूरे नौहट्टा प्रखंड में किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि 95 संक्रमितों में से फिलहाल 9 लोग होम आईसोलेशन में हैं। इसके अलावा उन्हें प्रशासनिक स्तर पर हुए सैनिटाइजेशन और मास्क वितरण के बारे में भी जानकारी दी गई। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महिला डॉक्टर के ज्वाइनिंग के बाद गायब होने और एक अन्य डाक्टर पंकज कुमार को सीएस द्वारा प्रतिनियोजन करने का आरोप लगाया।
कोविड सेंटर बनाने के लिए करेंगे पहल
इस दौरान कार्यकर्ताओं की मांग पर विधायक ने रेफरल हॉस्पिटल में कोविड सेंटर बनाने और इसे शुरू करने कि लिए जरुरी पहल करने की बात कही है। विधायक ने कार्यकर्ताओं के बीच मास्क, सैनिटाइजर और साबुन भी बांटा। इसके अलावा वो एसएसबी कैंप भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जवानों से मुलाकात कर उनका उत्साह भी बढाया।
राज्य सरकार पर जमकर साधा निशान
विधायक ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में राज्य सरकार भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। इस आपदा के दौर से निपटने के लिए जरुरी प्रयास नहीं किए गए। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वो आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की व्यवस्था भी नहीं करना चाहती। उन्होंने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करने के लिए माइकिंग का सहारा लेने को कहा। जिससे वे वैक्सीन लेने के लिए भी प्रेरित हो सके। मौके पर एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार, अयोध्या पांडेय, राजकुमार साह नंदू यादव विद्रोही दूबे, मंसूर अंसारी, दिनेश प्रसाद, संजय कुमार, नीर्मल दूबे, मुनीर अंसारी आदि थे।