डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी टाउन और पूरे अनुमंडल क्षेत्र के चौक चौराहों और बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके लिए वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक शुक्रवार को हुई। इस दौरान मौजूद एसपी आशीष भारती ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अलावा मार्केट में जाम की समस्या को सुधारने के लिए कार्ययोजना बनानी चाहिए। जिस लागू करने के लिए रोहतास पुलिस हर तरीके से सहयोग और समन्वय करेगी। बैठक के दौरान बाजार और चौक चौराहों से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा पूरे अनुमंडल क्षेत्र में बेतरतीब तरीके खड़े रहने वाले ऑटो को स्टैंड में लगवाना सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है। एसपी के अनुसार, रोड पर लगने वाले ठेला को वेडिंग जोन में ही रखा जाए। इन मुद्दों पर आगे कार्रवाई करने के लिए एक कार्ययोजना बनाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में एसपी के अलावा, डेहरी के अनुमंडल पदाधिकारी, डेहरी एसडीपीओ, डेहरी की अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, नगर परिषद डेहरी के सिटी मैनेजर के अलावा पीडब्लूयूडी के अधिकारी भी मौजूद थे।