डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस और जिला प्रशासन ने शुक्रवार को अवैध बालू खनन के खिलाफ संयुक्त रुप से कार्रवाई की। इस दौरान 17 ट्रक और 24 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। एसपी आशीष भारती ने मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि करगहर थाना ने ओभरलोड बालू लदे तीन ट्रैक्टर जप्त किए गए हैं। इसके अलावा दरिहट थाने ने 17 ट्रैक्टर पकड़ा है। एसपी ने बताया कि कच्छवा थाना ने ओभरलोडेड बालू लदे दो ट्रक पकड़ा। जबकि नासरीगंज थाने ने कार्रवाई के दौरान दो ट्रैक्टर, दो ड्राइवर और लाइनर को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। वहीं चेनारी थाना ने 14 चक्का वाले एक ट्रक को जप्त किया है। वहीं, कोचस थाने ने 10 चक्के वाला एक ट्रक, शिवसागर थाने ने बालू लदे 11 ट्रक जब्त किया है। बिक्रमगंज थाना ने भी अवैध रुप से ओभरलोडेड एक ट्रक को जब्त किया है।
एसपी आशीष भारती ने कहा कि पूरे रोहतास जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि इस संबंध में किसी भी तरह की गोपनीय जानकारी पुलिस अधिकारियों को देने पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।