डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस का अपराधियों, शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में शनिवार को 26 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे जेल भेजा जा रहा है। एसपी आशीष भारती ने शनिवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि पूरे जिले से 50 लीटर विदेशी शराब, 34 लीटर देशी महुआ शराब, एक देशी कट्टा, एक गोली और खोखा के अलावा गैस सिलेंडर, चुल्हा के अलावा 12 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर बरामद किए गए हबैं। इसके अलावा यातायात नियमों और कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने के लिए 190 वाहनों की पूरे जिले में जांच की गई। इस दौरान 67 वाहनों से 46 हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया। जबकि मास्क नहीं पहनने के कारण 141 लोगों से करीब सात हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया।
एक अन्य खबर के अनुसार, रोहतास पुलिस का पूर्ण शराबबंदी के लिए पूरे जिले में विशेष समकालीन अभियान जारी है। इसी क्रम में अगरेर थाना अंतर्गत मोकर में रोहतास एसपी को मिली जानकारी के आधार पर शनिवार को छापेमारी हुई। पुलिस को यहां शराब के भंडारण की जानकारी मिली थी। एसपी के आदेश पर स्थानीय थानाध्यक्ष ने कार्रवाई की। एसपी आशीष भारती ने बताया कि मोकर के सुनील राम को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा बड़हरी सहायक थाना अंतर्गत बड़की अकोढ़ी चंद्रभान पट्टी में छापेमारी की घई। इस दौरान इसी गांव के रहने वाले चंद्रमा वर्मा (55) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 280 विस्की की बोतलें बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। रोहतास एसपी आशीष भारती ने कहा कि रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी लागू करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। एसपी ने इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी पुलिस को देने की अपील की।
डेहरी के वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में शनिवार को बालू के अवैध खनन के खिलाफ कारवाई की गई. इस दौरान कुल 7 ट्रैक्टर और 1 ट्रक जब्त किया गया है. सूत्रों के अनुसार, 2 ट्रैक्टर डालमियानगर से, 5 ट्रैक्टर गंगौली से, 1 ट्रक कोयला डिपो से पकड़ा गया. इस अभियान में डेहरी के एसडीओ सुनील कुमार सिंह, एसडीपीओ, अंचलाधिकारी के अलावा डेहरी, डालमियानगर के थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे.