नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के डीएम धर्मेंद्र कुमार रविवार को नौहट्टा के रेफरल हॉस्पिटल पहुंचे थे। इस दौरान डीएम ने बीडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व अस्पताल कर्मियों के साथ बैठक की। डीएम ने अधिकारियों से प्रखंड क्षेत्र मे कोविड जांच की फिलहाल की स्थिति, कोरोना संक्रमितों की जानकारी मांगी। इसके अलावा वैक्सीनेशन की भी जानकारी ली। इस दौरान डीएम ने बीडीओ और चिकित्सा पदाधिकारी को चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि हर दिन यह टीम डॉक्टर के साथ जाकर बीमार लोगों का इलाज करेगी। डीएम ने कैमूर पहाड़ी के गांवों में रहने वाले लोगों पर विशेष ध्य़ान रखने का निर्देश दिया।
डीएम ने इस दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने वालों को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि जिन्हे काम करना है वो करे या फिर वो रिजाइन दे सकते हैं। गायब रहने की सूचना मिलने पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को डीएम ने टीम बनाकर समन्वय के साथ काम करने को भी कहा। डीएम ने मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश कुमार से वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ली। इस मौके पर बीडीओ अनुराग आदित्य, सीओ ब्रजबिहारी कुमार,, डाक्टर रूपेश रंजन, गणेश प्रसाद, सीमा कुमारी आदि मौजूद थे।