
डेहरी ऑन सोन( रोहतास)। कोरोना संकट के इस दौर में गरीबों की मदद के लिए एनजीओ भी सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में रोहतास जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में परहित सरिस वेलफेयर ट्रस्ट ने गरीब और जरुरतमंदों के लिए खाने का सामान वितरित किया गया। इस दौरान तिलौथू, रोहतास और नौहट्टा प्रखंड में 625 लोगों को भोजन सामग्री वितरपित की गई। संस्था के संस्थापक पतंजलि मिश्र ने मीडिया को बताया कि तिलौथू के अलावा रोहतास और नौहट्टा प्रखंड के जागोडीह, सूपा-सराईं, बरवाडीह, जागोडीह- भुइयां टोला ,बौलिया, नट टोला – सरैयां सहित दर्जन भर गांव में ये भोजन सामग्री वितरित की गई। उन्होंने बताया कि यह सामग्री चेनई की जोहो कम्पनी व बरेली की बीएल एग्रो ऑयल्स लिमिटेड ने एनजीओ को उपलब्ध कराया है। इस कार्य में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का भी सहयोग मिला। इसके अलावा उनके एनजीओ के माध्यम से लोगों को कई जरुरी दवाओं का भी वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस आपदा के समय में समाज के हर वर्ग के लिए सहयोग की भावना रखनी है। इस दौरान अगर हम सहयोग की भावना रखनी चाहिए। इस कार्य में संस्था के प्रबंधक कौशल पांडेय, गंगिया देवी , राजकली देवी, चंद्रावती देवी, बबिता देवी, ललिता देवी, आशा देवी का सहयोग काफी सराहनीय रहा।
