डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रविवार को जन अधिकार पार्टी रोहतास जिला इकाई ने जाप सुप्रीमों पप्पु यादव के ग्रिफ्तारी के खिलाफ रिहाई की मांग को लेकर एवं जिले के अस्पतालों में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ जिला अध्यक्ष ई विशाल कुमार के नेतृत्व में अर्थी जुलूस निकाल कर बिहार सरकार के विरुद्ध आक्रोश प्रकट किया।इस दौरान जिला अध्यक्ष ई विशाल कुमार ने कहा कि पप्पु यादव की ग्रिफ्तारी लोकतंत्र की ग्रिफ्तारी है,सुप्रीमों कोर्ट के आदेश का अवहेलना कर उनकी ग्रिफ्तारी किया गया। कोरोना महामारी के दौरान जाप सुप्रीमों पप्पु यादव गरीब मरीजों को आर्थिक मदद एवं जीवन रक्षक दवाओं,ऑक्सिजन सिलिंडर को जरूरतमंद लोगो को पहुचा रहे थें तथा सरकारी अस्पतालों में व्याप्त कुव्यवस्था एवं प्राइवेट अस्पतालों के लूट के खिलाफ पोल खोल रहे थे,इस दौरान वे राजीव प्रताप रूडी के कार्यलय में रखे एम्बुलेंस को पकड़ने गए जिसके बाद से सरकार उनको जान से मारने की साजिस रचने लगी। राजनीति से प्रेरित होकर पप्पु यादव जी पर कानूनी करवाई किया जाना निंदनीय हैं। मुख्यमंत्री के अंतरात्मा को मारा हुआ मानकर कार्यकर्ताओं ने अर्थी जुलूस निकाला इस दौरान जन अधिकार पार्टी के जिला प्रधान महासचिव विनोद यादव,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सफरुदीन अंसारी,युवा शक्ति,डेहरी प्रखंड अध्यक्ष नीलकमल पांडेय,तिलौथू प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र सिंह,कमलेश पाठक,प्रवीण कुमार,उदय गुप्ता,अनुज पटेल,पप्पु पांडेय,अप्पु पटेल,सलमान खान,सोनू खान आदि पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।