डेहरी। रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने रविवार को डेहरी अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार से मरीजों के इलाज के संबंध में जानकारी ली। डीएम ने जानकारी मिली है कि फिलहाल 15 मरीजों का यहां इलाज चल रहा है। जिसमें एक की मौत हो गई है। मृतक डेहरी प्रखंड के दरिहट का रहने वाला था। इस दौरान डीएम ने वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हॉस्पिटल के इंतजाम और सफाई व्यवस्था का जाएजा लिया। उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन पर भी जानकारी ली। डीएम ने कहा कि आम लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता काफी तेजी से बढ़ी है। लेकिन लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा से निपटने के लिए आम लोगों के साथ की जरुरत है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आई है। उन्होंने हॉस्पिटल के इंतजाम की प्रशंसा की और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। डीएम ने कहा कि मरीजों की स्थिति में काफी तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की परिस्थिति में कोरोना योद्धाओं के किए कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम होगी। उन्होंने कहा कि कमियों की तलाश कर सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास करने की जरुरत हैं। डीएम के अचानक अनुमंडल मुख्यालय पहुंचने के बाद कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार, डीसीएलआर श्वेता मिश्रा भी मौके पर मौजूद थे।
समर्पण सोसाइटी के कार्य की डीएम ने की सराहना
समर्पण सारथी सोसायटी की टीम ने डेहरी अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर सेवा कार्य शुरू किया है। जिसमें नगर परिषद के आयुक्त ऋषिकेश ऋत्विक ने अपना सहयोग दिया है। फिलहाल हॉस्पिटल के अलावा पूरे डेहरी नगर में सोसाइटी की टीम कार्य कर रही है। अस्पताल में कार्य के दौरान जिले के डीएम धर्मेंद्र कुमार औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संस्थान के प्रतिनिधियों से वार्ता की। डीएम ने संस्थान के लोगों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि संस्थान को कार्य में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी। प्रशासनिक अधिकारी ने हर तरीके से मदद करने का आश्वासन दिया है। इस सेवा कार्य में सचिव विनय कुमार, उपाध्यक्ष ऋषि राज, अमन कुमार, रवि शंकर, कुमार देवा कुमार, भोला चौहान, चंदन कुमार गुप्ता तथा अन्य लोग शामिल थे।