
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस के 43 कर्मी कोरोना को मात कर फिर से अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर चुके हैं। कोरोना के दूसरे वेव में वे सभी संक्रमण की चपेट में आए थे। एसपी आशीष भारती ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों ने अपने आत्मबल और प्रबंधन से इसे मात दी। एसपी ने कहा कि अब कर्तव्यों के निर्वहन के क्रम में रोहतास पुलिस के 43 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी कोरोना से संक्रमित हुए थे। एसपी ने कहा कि संक्रमण की चपेट में आने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों और डॉक्टर के निरीक्षण में इनका इलाज जारी रहा। इस दौरान डॉक्टर की सलाह का पूरी तरह पालन करते हुए कर्मियों ने कोरोना संक्रमण से खुद को बाहर किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। इसके अलावा जरुरी मेडिकल सामग्री और डॉक्टर की सलाह भी पुलिकर्मियों को हमेशा मिल रही थी। एसपी ने रोहतास जिले वासियों से कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की है। एसपी ने कहा है कि मास्क पहने बिना लोग अपने घरों से बाहर निकले और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन निश्चित तौर पर करें। एसपी ने कहा कि किसी भी तरह के लक्षण पाए जाने पर डॉक्टर से तत्काल सलाह लें। उन्होंने जिलेवासियों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है।

एसपी खुद पहुंचे थे आईसोलेशन सेंटर और बैरक
एसपी रोहतास ने पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए खुद कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों को देखने आईसोलेशन सेंटर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सभी का हौसला बढ़ाने का प्रयास किया था। इसके अलावा वो खुद पुलिसकर्मियों को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते थे। इससे भी मानसिक तौर पर पुलिसकर्मियों को बीमारी को हराने में मदद मिली।
