डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस और जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। रविवार को इसी क्रम पूरे जिले के कई थाना क्षेत्रों से सात ट्रक और दो डम्फर को जप्त किया गया। एसपी आशीष भारती ने बताया कि दावथ थाना क्षेत्र से 2 ट्रक और दो बालू लदे डम्फर को जब्त किया गया। जबकि काराकाट थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे तीन ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है। इसके अलावा परसथुआं और डिहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है। एसपी ने कहा कि इन मामलों में पुलिस नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करेगी। रोहतास पुलिस और जिला प्रशासन का अवैध खनन और ओभरलोडेड वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। इस संबंध में वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने की अपील की गई है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन के मामले में सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। उनके खिलाफ पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।