डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस का पूर्ण शराबबंदी के लिए विशेष समकालीन अभियान चला रही है। इसी क्रम में डालमियानगर और दरिहट थाना क्षेत्र में पुलिस ने 1350 लीटर देशी महुआ शराब विनष्ट किया है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि शनिवार को अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के चांदी गांव में शराब तस्करी और बिक्री की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी धर्मेंद्र पासवान और लखन चौधरी इसी गांव के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने 12 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है। एसपी ने बताया कि रविवार को पुलिस को मिली सूचना के आधार पर दरिहट और डालमियानगर थाना क्षेत्र में पुलिस बल ने छापेमारी की। इस दौरान करीब 1350 लीटर बरामद देशी महुआ शराब बरामद किया गया। पुलिस ने इसे विनष्ट कर दिया है।
एसपी ने बताया कि दरिहट थाना क्षेत्र में पकड़े गए शराब के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जबकि डालमियानगर थानान्तर्गत मौनिया बिगहा गांव में नहर किनारे अवैध महुआ शराब के निर्माण की जानकारी मिली थी। जिसके बाद वहां से बरामद 350 लीटर देशी महुआ शराब को विनष्ट किया गया। एसपी ने कहा कि रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी लागू करने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।