डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी ने अकोढ़ीगोला प्रखंड के बलिगांव पंचायत के पीडीएस डीलर का लाइसेंस अनियमितता के आरोप में रद्द कर दिया है। आरोपी पीडीएस संचालक पर कम खाधान्न का वितरण करने, भौतिक सत्यापन में खाधान्न की मात्रा में कमी पाए जाने के अलावा किरासन तेल को ज्यादा दाम पर बेचने का मामला सामने आया था। इसके अलावा वितरण पंजी में भी अनियमितता पाई गई है। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद अकोढीगोला के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने 19 मई को इसकी जांच की थी। जांच के दौरान उपयुक्त आरोप सही पाए गए। जिसके बाद एसडीओ के आदेश पर पीडीएस डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। इसकी जानकारी सोमवार को अनुमंडल प्रशासन ने मीडियाकर्मियों को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।