डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहताल पुलिस ने रविवार को अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी आशीष भारती ने सोमवार को मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 25 लीटर देशी महुआ शराब, 10 अवैध बालू लदे ट्रक, ओभर लोडेड गिट्टी लदे दो ट्रक और दो हाईवा के अलावा नगर राशि और 8 किलो महुआ बरामद किया है। एसपी ने बताया कि जिला पुलिस ने 1350 लीटर महुआ पास विनष्ट किया है। एसपी के अनुसार, कोविड पर रोकथाम के लिए दिए दिशा निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 180 वाहनों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले 58 वाहनों से 35 हजार रुपय और मास्क चेकिंग के दौरान 138 लोगों से 6900 रुपए शमन की राशि वसूल की गई है।