डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। आनंद मोहन सिंह के समर्थकों ने स्टेशन रोड में एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान मौजूद लोगों ने उनके रिहाई की मांग की। फ्रेंड्स ऑफ आनंद मोहन सिंह के कार्यकर्ता धरमजीत सिंह ने कहा कि 14 वर्ष से जेल में बंद है उनका सजा का अवधि पूरा हो गया है। इसके अलावा श्री राजपूत करणी सेना के जिला के प्रधान कार्यालय राजपूत करणी सेना के प्रदेश संयोजक पप्पू सिंह के फार्म हाउस पर इसी मांग को लेकर भूख हड़ताल की गई। इस दौरान पप्पू सिंह, विजय सिंह, बिहार झारखंड के बुनकर संघ के अध्यक्ष रामवृक्ष पाल, उमेश सिंह चंद्रवंशी, लक्ष्मण सिंह यादव और समाज हर वर्ग के लोग पहुंचे थे। समर्थकों ने रिहाई के लिए जेल भरो आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।