हैदरनगर (पलामू)। झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर प्रखंड के इस गांव में बागवानी के कारण लोगों के जीवन पर भी सकारात्मक असर देखने को मिला है। विदेश से वापस लौट कर बदलाव की पहल इसी गांव के रहने वाले शेख हामिद सिद्दीकी उर्फ दुलारे सिद्दीकी ने की है। सिद्दीकी का मानना है कि स्वस्थ्य व स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है। इसके लिए लोगों को वृक्षारोपण करने की जरुरत है। उन्होंने विदेश से लौटने के बाद हैदरनगर प्रखंड के परता पंचायत कुंवरखाप गांव मे एग्रो पार्क का निर्माण किया है। जहां पर 60 से अधिक इलाहाबादी अमरूद के पेड़ और करीब 200 आम के पेड़ लगाए गए हैं। इसका लाभ स्थानीय लोगों को भी मिल रहा है। इससे लोगों को रोजगार के भी अवसर मिला है। विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि वैश्विक आपदा के दौर में मानव को बहुत कुछ सीखने की जरुरत हैं। हर गांव में पेड़ लगाए जाने चाहिए। साथ ही खुद को हर तरीके से फीट रख कर हम धरती पर जीवन को सुखमय बना सकते हैं। आपको बता दें कि झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर और मोहमदगंज प्रखंड के इलाके में सोन, कोयल नदी है। इसके अलावा यह इलाका पहाड़ी क्षेत्र की गोद में पूरी तरह बसा हुआ है। इस तरह की सार्थक पहल का काफी सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।