डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के रोहतास थाना क्षेत्र में 19 मई को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। रोहतास थाना क्षेत्र के रणजीतगंज के रहने वाले राजेश सिंह की सोन नदी में मछली मारने के बहाने हत्या कर दी गई थी। एसपी ने बताया कि एसडीपीओ डेहरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस को मंगलवार को मिली जानकारी के बाद तुंबा गांव में छापेमारी की गई। जहां से आरोपी जीतेंद्र रराम को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।