डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस ने हत्या के मामले के आरोपी को 4 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के बलिगांव के रहने वाले धर्मेंद्र चौधरी की पूर्व से चल रहे विवाद के कारण गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। जानकारी मिलने पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नासरीगंज थाना क्षेत्र के घुपडीहा में छापेमारी की गई। एसपी ने बताया कि मामले के आरोपी दीपक कुमार को घटना के चार घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। एसपी ने बताया कि इस मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।