बिक्रमगंज संवाददाता। बिहार प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य प्रो बलराम मिश्रा ने कोरोना आपदा के इस संकट टालने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए सार्थक प्रयास की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस संकट की घड़ी में धैर्य और साहस के साथ संकट से निपटने के लिए पीएम ने लगातार कार्य किया। उनके नेतृत्व क्षमता और वैश्विक राजनीति में दखल के लिए की गई पहल का सुखद परिणाम देखने को मिला। इस कारण दुनिया के कई देश भारत को मदद करने के लिए खड़े हुए। मीडियाकर्मियों से मंगलवार को बातचीत के दौरान उन्होंने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि आपदा के इस दौर में बीजेपी के हर कार्यकर्ताओं ने बीमार लोगों की मदद के लिए हमेशा पहल की। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी और जेडीयू सरकार के समन्वय और प्रयास की सराहना की जानी चाहिए।
बिक्रमगंज इलाके में लगभग 4 दशक से राजनीति करने वाले प्रो बलराम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने आपदा के दौर में समाज के हर व्यक्ति को व्यक्तिगत स्तर भी मदद का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में भारतीय समाज हमेशा एकजुट रहा। इसका सार्थक परिणाम देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय सभी को धैर्य के साथ रहने की जरुरत हैं। लॉकडाउन के कारण लोगों को परेशानियां भी झेलनी पड़ रही है। लेकिन इस समय इस आपदा से बाहर निकलने के लिए सरकार के गाइलडाइन्स का पालन करने की जरुरत हैं। उन्होंने आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की है।