डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में सोमवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 17 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी आशीष भारती ने यह जानकारी मंगलवार को मीडियाकर्मियों को दी। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में कुल 45 लीटर देशी महुआ शराब, एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले 71 वाहनों से जुर्माने के तौर पर 51500 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया। जबकि मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 144 व्यक्तियों से 7200 रुपए बतौर जुर्माना पुलिस ने वसूला है।