डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस पूर्ण शराब बंदी लागू कराने हेतु जिले में विशेष समकालीन अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार को मिली सूचना के आधार पर शिवसागर थाना के किरहिंडी गांव में छापेमारी की गई। यहां अवैध तरीके से शराब बिक्री की सूचना मिली थी। एसपी आशीष भारती ने संवाददाताओं को मंगलवार को बताया कि त्वरीत कार्रवाई के लिए एसएचओ शिवसागर के नेतृत्व में पुलिस बल वहां पहुंची। छापेमारी के दौरान दरिगांव थाना क्षेत्र के रंगपुर के रहने वाले गोपाल बिंद (20) को 20 लीटर देशी महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।