डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी बीजेपी के नेता जय प्रकाश कश्यप ने बुधवार को कोरोना का टीका लिया। पहला डोज लेने के बाद उन्होंने आम लोगों से इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने की अपील की है। इस मिशन के लिए उन्होंने बीजेपी के नेतृत्वकर्ता के प्रयास की सराहना भी की। कश्यप ने कहा कि 18 से 45 साल की उम्र वाले लोगों को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरे डोज के लिए भी हम सभी को सही समय पर पहुंचना जरूरी है। जिससे कोरोना को पूरी तरह से देश और दुनिया से मात देने में कामयाबी मिले। बीजेपी नेता ने मकराईन के निर्धारित स्थान पर टीकाकराण करवाया। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व क्षमता और कार्यप्रणाली के कारण ही दुनिया के 80 देश भारत की मदद के लिए खड़े हो गए।