हैदरनगर। हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने यास तूफान को लेकर बुधवार को सभी थाना व ओपी क्षेत्र को अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा है कि सोन कोयल तटवर्ती क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र को भी इससे सतर्क रहना है। अनुमंडल के सभी पुलिस को निर्देश देते हुए कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र सोन नदी, कोयल नदी व पहाड़ी क्षेत्र से घिरा है। इसमें हम सभी को सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि तेज आंधी तूफान के साथ कड़क व पानी का संभावना भी प्रबल है। जिससे बचना जरूरी है। उन्होंने हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहमदगंज के अलावा देवरी, दंगवार व कामगारपुर ओपी प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस क्षेत्र पर पैनी नजर रख मुख्यालय को पल पल की खबर देगी। जिससे जानकारी मिलते रहे। यास तूफान बंगाल, उड़ीसा के अलावा झारखंड, बिहार को भी चपेट में लेगा। इधर हैदरनगर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस चौकस है। लोगों को भी अपील किया गया है कि तूफान से बचने के लिए घर मे रहे सुरक्षित रहे।