डिजिटल टीम, रांची. साइक्लोन यास का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. भारतीय रेल ने कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है. यात्रीगण ट्रेनों की लिस्ट से अपडेट हो सकते हैं. जानिए किन ट्रेनों का किस दिन परिचालन रद्द किया गया है. इन ट्रेनों के अलावा पूर्व मध्य रेलवे के अधीन संचालित होने वाली एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रेलवे प्रशासन ने रद्द किया है. सूत्रों का कहना है कि इस तरह का निर्णय यात्रियों की संख्या में लगातार कमी आने के कारण लिया गया है.
- 02381 हावड़ा जंक्शन -नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद्द किया गया है.
- 02301/02302 हावड़ा जंक्शन-नई दिल्ली- हावड़ा जंक्शन स्कसप्रेस स्पेशल का परिचान 26 मई को नहीं होगा.
- 02369 हावड़ा जंक्शन-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 26 और 27 मई को रद्द किया गया है. 02370 देहरादून-हावड़ा जंक्शन का परिचालन 25 मई और 28 मई को रद्द किया गया है.
- 03005 हावड़ा जंक्शन-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचान 26 मई को रद्द किया गया है.
- 02311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 26 मई को रद्द किया गया है.
- 02333/02334 हावड़ा जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-हावड़ा जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 26 मई को रद्द किया गया है.
- 03009 हावड़ा जंक्शन-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द किया गया है.
- 03019 हावड़ा जंक्शन-काठगोदाम एक्सप्रेस स्पेशल 26 मई को रद्द किया गया है.
- 02313/02314 सियालदाह- नई दिल्ली- सियालदाह एक्सप्रेस स्पेशल का परिचान 26 मई को रद्द किया गया है.
- 03167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 27 मई को रद्द किया गया है.
- 03168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 29 मई को रद्द किया गया है.
- 02325 कोलकाता-नंगलडैम एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 27 मई को रद्द किया गया है.
- 02326 का परिचालन नंगमलैंड-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 29 मई को रद्द किया गया है.
पूर्व मध्य रेलवे की इन आठ ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द
03257 दानापुर-आनंद विहार (टर्मिनल) एक्सप्रेस स्पेशल का परिचानल 27 मई से अगले आदेश तक रद्द किया गया है. इसके अलावा आनंद विहार से दानापुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस स्पेशल 03258 का परिचालन 28 मई से अगले आदेश तक रद्द किया जा चुका है. इसके अलावा 03391 राजगीर-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई से अगले आदेश तक रद्द किया जा चुका है. वहीं, नई दिल्ली से राजगीर के बीच चलने वाली 03392 क्लोन एक्सप्रेस का परिचालन 28 मई से अगले आदेश तक रद्द किया गया है.
पटना-गया-पटना मेमू 03275/3276 का परिचालन 27 मई से अगले आदेश तक रद्द किया गया है. जबकि सासाराम-आरा-सासाराम के बीच चलने वाली डेमू स्पेशल ट्रेनें 03672/03676 का परिचालन भी 27 मई से अगले आदेश तक रद्द किया गया है.