डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस को हत्याकांड के एक मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। काराकाट थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। एसपी आशीष भारती ने बताया कि काराकाट थाना क्षेत्र के करुप गांव के रहने वाले राजेश कुमार ने अपने पिता और भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। इस घटना में भाई की तत्काल मौत हो गई। जबकि भाई की इलाज के क्रम में जान चली गई। पुलिस ने इस मामले में त्वरीत कार्रवाई की। एसपी आशीष भारती ने बताया कि एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए करुप गांव में छापेमारी की। इस दौरान आरोपी राजू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसपी के अनुसार, पुलिस ने अभियुक्त के द्वारा घटना में इस्तेमाल धारदार गड़ासी को भी बरामद कर लिया है। इस मामले में आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।