
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी के लिए विशेष समकालीन अभियान चला रही है। इसके लिए एसपी आशीष भारती के निर्देश पर लगातार छापेमारी की जा रही है। जिससे जिले में अवैध शराब के धंधे पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके। एसपी आशीष भारती ने बताया कि बुधवार को नासरीगंज थाना क्षेत्र में अवैध शराब भंडारण कर बिक्री के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी आशीष भारती ने कहा कि आरोपी विकास कुमार के घर से घर से 6 कार्टून में 200 एमएल की 23 बोतलें, 4 लीटर से ज्यादा माल्टा मसालेदार शराब और 500 एमएल की बीयर की 8 बोतलें बरामद की गई है। नासरीगंज से ही चंदन कुमार नामक एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से दो सौ एमएल माल्टा शराब की 53 बोतल बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि इस मामले में संबंधित थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
वहीं, सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के ईमिरिता बाल पर छापेमारी के दौरान धर्मेंद्र यादव उर्फ लूटी यादव को शराब की 44 बोलतों के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं, नोखा थाना अंतर्गत ग्राम भलुआही में छापेमारी के दौरान शशि गिरी नामक एक शख्स को विदेशी शराब की 31 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा शिवसागर थाना क्षेत्र से दीपक कुमार नामक एक शराब बिक्रेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि आरोपी के पास से 10लीटर महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इस मामले में संबंधित मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है।
