
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस अब और भी मजबूती के साथ अपराध नियंत्रण के अलिए काम करेगी। पुलिस बल में 316 कर्मियों ने गुरुवार (27 जून) को योगदान किया है। वो अपनी ड्यूटी आज से ही शुरू कर चुके हैं। माना जा रहा है कि इतने बड़े पैमाने में पुलिस कर्मियों के योगदान से जिले में अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस बल में नवनिय़ुक्त कर्मी अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण, यातायात संधारण , मध निषेद्ध, अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही में सहयोग करेंगे। सूत्रों ने बताया कि इसमें 119 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
एसपी आशीष भारती ने मीडियाकर्मियों से कहा कि रोहतास जिले में अपराध नियंत्रण के लिए जिला पुलिस सजगता से काम कर रही है। एसपी ने नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को राष्ट्र और आम लोगों के हितों में काम करने और आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी है। एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग की नौकरी की जवाबदेही समाज के प्रति होती है। इसके अलावा विपरित परिस्थितियों में भी कर्मियों को दिन रात काम करना पड़ता है।
