डेहरी ऑन सोन। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने यस चक्रवात तूफान के खतरे की आशंका को देखते हुए गुरुवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता सोमनाथ पासवान को प्रमंडल क्षेत्र में कस्टमर केयर सेंटर का गठन करने को निर्देश दिया है। अभियंता सोमनाथ पासवान ने बताया कि चक्रवाती तूफान के दौरान विद्युत आपूर्ति बहाल और विद्युत मरम्मत कार्य के लिए विशेष कंट्रोल रूम का गठन कर कस्टमर केयर सेंटर बनाया है। जिसमें तीन शिफ्ट में विद्युत कर्मी कार्य करेंगे प्रथम पाली सुबह 6 से 2 बजे, द्वितीय पाली 2 से 10 बजे रात और तृतीय पाली 10 बजे रात से 6 बजे सुबह तक रोस्टर बनाया गया है। वही विद्युत आपूर्ति प्रमंडल क्षेत्र में हवा और तूफान के कारण तार गिरना, ट्रांसफार्मर में खराबी आदि समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया गया है जिस नंबर पर उपभोक्ता शिकायत कर सकेंगे।
नियंत्रण कक्ष कस्टमर केयर का गठन 26 से 28 मई तक किया गया. नंबर:- 7037095844,7033095843 एवं 06184 253002 है। वही विद्युत कार्यपालक अभियंता ने तूफान की गंभीरता को देखते हुए राज मुनी कुमारी, सहायक विद्युत अभियंता (रख-रखाव) , विद्युत आपूर्ति प्रमंडल डेहरी 9264193904 को नियंत्रण कक्ष का नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है। वही नियंत्रण कक्ष के कस्टमर केयर सेंटर में प्रभाकर कुमार, शशांक शेखर, संजय तिवारी, अभय कुमार, लक्ष्मी नारायण, सुरेंद्र कुमार द्विवेदी, जितेंद्र प्रसाद, कमलेश राम, राजू कुमार को शिकायत दर्ज कर विद्युत मरमती की जिम्मेवारी सौंपी गई है।