डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास एसपी आशीष भारती के निर्देश पर पूरे जिले में अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। एसपी ने बताया कि बुधवार को पूरे जिले से 15 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा 62 लीटर देशी शराब, 39 लीटर विदेशी शराब, तीन अवैध बालू लदे ट्रक, एक अवैध गिट्टी लटा ट्रक, दो ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में 50 वाहनों से 32 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर वसूला गया है। इसके अलावा मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 50 लोगों से 4000 रुपए जुर्माना वसूला गया है।
डालमियानगर में तीन बालू लदा ट्रक बरामद
डालमियानगर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान विशेष गश्ती दल ने अवैध बालू लदा तीन ट्रक बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है।