डेहरी ऑन सोन। कोरोना संकट के कारण पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू है। इस कारण आरटीपीएस काउंटर और आधार कार्ड में संशोधन का काम बंद कर दिया है। वही शहर के मथुरी स्थित बीएसएनएल कार्यालय ने मंगलवार से आधार कार्ड में संशोधन का कार्य शुरू कर दिया गया। ऑपरेटर चंदन कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के लॉकडाउन की घोषणा के बाद बीएसएमएल से लिंक बंद कर दिया गया था। जिसके बाद 6 मई से आधार सेवा केंद्र पर आधार संशोधन कार्य प्रभावित था। पटना बीएसएनएल कार्यालय से जीपीएस लिंक मिलने के बाद काम शुरू कर दिया गया। वही आधार कार्ड में नाम पता जन्मतिथि और मोबाइल नंबर ने संशोधन के लिए आधार सेवा केंद्र पर लोगों की कतार देखी गई जबकि ऑपरेटर मोहम्मद अबरार खान ने सभी आवेदकों का बारी-बारी से आवेदन जमा लिया। सभी आवेदक मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करते दिखे।
डेहरी डालमियानगर में चल रहा केवल एक केंद्र
आधार सेवा केंद्र को लॉकडाउन के कारण 10 से 2 बजे तक ही काम किया जाएगा। वही आधार सेवा केंद्र बंद होने से छात्र,व्यवसाई, राशन कार्ड धारक और निजी एवं सरकारी नौकरी में फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी आधार सेवा केंद्र खोलने से आवेदकों ने राहत की सांस ली है। सरकारी संस्था में ही आधार सेवा केंद्र संचालित है जिसमें बैंक,पोस्ट ऑफिस, नगर पालिका आदि जगहों पर ही आधार सेवा केंद्र है जिसके बंद होने से लोग काफी परेशान है। डेहरी डालमियानगर में सिर्फ एक आधार सेवा केंद्र चल रहा है।