डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। गुरु पूजा ही सर्वोपरि है करे संत सतगुरु सेवकाई सो विराग मार्ग पहुंचाई गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु ही महेश हैं। उक्त बातें डेहरी शिवगंज मोहल्ला स्थित मोहन घाट कुटी में परमानंद पूरी कुटी धाम परमेश्वरपुर मलियाबाग रोहतास के महंत महेश्वर दास उर्फ त्यागी जी महाराज ने मोहन घाट कुटी के महंत राम सुंदर दास उर्फ मल्लू बाबा के शरीर परित्याग के अवसर पर शुक्रवार को हवन पूजा एवं भंडारे के अवसर पर कहा । उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन का लक्ष्य है, जीवो का सेवा करना ,लोगों का कल्याण करना, मनुष्य शरीर पाने के लिए देवता लोग भी तरसते हैं। त्यागी जी महाराज ने कहा कि मनुष्य शरीर पाकर दूसरे के हित में कार्य नहीं किया, इसके जैसा कोई अधर्म नहीं ,और दूसरे को दुःख देना जैसा कोई पाप नहीं। भंडारा कार्यक्रम में रोहतास जिले के अलावा औरंगाबाद, भोजपुर के अलावा झारखंड से भी बड़ी संख्या में भी भक्त पहुंचे थे। सभी की हवन और भंडारे के दौरान सहभागी रही। इस दौरान भक्तों को संबोधित करते हुए उपेंद्र बाबा ने कहा कि शरीर की खुराक भोजन है, तो आत्मा की खुराक भजन है, उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को गुरु पकड़ना चाहिए ,गुरु ही भवसागर से पार लगाते हैं। उन्होंने कहा कि राम सुंदर दास उर्फ मल्लू बाबा ने अपने जीवन यात्रा पूरी कर परमानंद कुटी धाम मलियाबाग में अपना शरीर का परित्याग किया था। उनके तन बदलने के उपरांत डेहरी शिवगंज स्थित मोहन घाट कुटी में हवन भंडारे का कार्यक्रम किया गया है।
शिष्य डॉक्टर गंगासागर ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हवन भंडारे में पहुंचे संत महात्माओं ने गुरु का बखान किया। उन्होंने कहा कि इस शरीर की रचना सनातन धर्म में पंचतत्व से माना गया है। जिसमें पांच तत्व 3 गुण और 25 प्रकृति या है इसके अंदर परमात्मा का भी निवास स्थल है जहां गुरु की प्रतिमा के द्वारा परमात्मा की ओर इशारा किया जाता है ,संतों का कहना है कि गुरु गोविंद दोनों खड़े, काके लागू पाये बलिहारी गुरु आपकी जो गोविंद दियो बताए।
भजन कीर्तन का भी किया गया आयोजन
इस मौके पर संत महात्माओं एवं गायक व्यास के द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया । इस मौके पर शिवगंज कुटिया मंदिर के महान मनोहर दास ने अध्यात्मिक से जुड़े भजनों में उपस्थित लोगों को भावविभोर किया तथा शिवगंज कुटिया पर भी प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर विमल दास गोरख दास प्रकाश नरेश गंगा रामनारायण ननकू पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र चौधरी रामदुलार बाबा कपिल दास पिंटू आशीष सुनील सहित विभिन्न आश्रम से आए संत महात्मा उपस्थित थे।