रेलवे के नाम रही एक बड़ी सफलता, केवल 6 घंटे में किया गया एक लघु रेल पुल का पुनर्निर्माण
अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। डेहरी मुगलसराय रेल खंड के खुर्माबाद- शिवसागर रेलवे स्टेशन के बीच एक लघू पुल के पुनर्निमाण के दौरान रेलवे अधिकारियों को ईस्ट इंडिया रेलवे कंपनी के द्वारा बनाए गए 120 साल पुरानी ईंट मिली है। भारत में ब्रिटेन की इस कंपनी की शुरूआत साल 1854 में हुई थी। इससे इतिहास के पन्नों को एक बार भी पटलने में मदद मिली। आपको बता दें कि इस रेलवे लाइन का निर्माण साल 1900 में हुआ था। दरअसल, लघु रेल पुल की जगह पर नए पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। यह कार्य रेलवे ने केवल 6 घंटे में पूरा किया। 120 साल पुराने लघु पुल से ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी (E।I।R) की ईंटें मिली हैं। विदित हो कि ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी की स्थापना 1854 में हुई थी।
मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे को रेल पुल के पुनर्निर्माण का कार्य मात्र 6 घंटे के ट्रैफिक ब्लॉक में सफलतापूर्वक पूरा करने का भी श्रेय मिला है। इस कार्य के दौरान डीडीयू के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) एच सी यादव, वरीय मंडल अभियंता सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी कार्यस्थल पर उपस्थित रहे।