डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र के से शनिवार को अकोढ़ीगोला सीमा से सटे नहर किनारे भारी मात्रा में महुआ पास को पुलिस ने विनष्ट किया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। स्थानीय थानाध्यक्ष के अनुसार, आरोपियों की तलाश जारी है। इसके अलावा करगहर थाना क्षेत्र के डिबिया गांव में शराब के भंडारण कर बेचने की जानकारी मिली थी। जिसपर स्थानीय थाने की पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान इसी गांव के रहने वाले कामेश्वर साह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 180ml का 13 पीस (8pm whisky) -2.34 ली0 तथा 180ml का 54 पीस (super speed whisky)-9.72 ली0, कुल-12.06 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।