डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी के लिए लगातार विशेष समकालीन अभियान चला रही है। गुरुवार को एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस बल ने काराकाट थाना क्षेत्र के सुगीबल गांव में छापेमारी की। यहां सरकारी पानी टंकी भवन में भारी मात्रा में शराब स्टोर होने की जानकारी मिली थी। इस दौरान कैप्टन ब्लू 47 कार्टून (प्रत्येक कार्टून में 12 पीस,प्रति पीस 750ml)-423 लीटर विदेशी शराब कैप्टन ब्लू 9 कार्टून (प्रत्येक कार्टून मैं 24 पीस,प्रति पीस 375 एम एल )-81 लीटर विदेशी शराब ब्लू स्टॉक 78 कार्टून (प्रत्येक कार्टून में 24पीस,प्रति पीस 375ml)-702 लीटर कुल 1206 लीटर विदेशी शराब बरामद गया तथा एक ब्रेजा कार को भी जब किया गया। इस मामले में संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।