डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान बीजेपी कार्यकर्र्ता काफी एक्टिव दिखे। इसे सुनने के साथ ही नगर बीजेपी ने पीएम के विजन की भी सराहना की। बीजेपी के नगर अध्य़क्ष संजय गुप्ता ने कहा कि संगठन पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार आम लोगों के हित के लिए लगातार सक्रिय है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान मास्क और सैनेटाइजर का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा वे सभी किसी भी हालत में गरीब को भूखे नहीं सोने देंगे। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता लगातार सक्रिय हैं। डेहरी में मन की बात सुनने वालों में पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह, जिला मंत्री अमृता सिंह, वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह ,वीरेंद्र सिंह, रमन सिंह ,राणा विनय सिंह, नगर महामंत्री कुंवर सिंह ,प्रभात शेखर सिंह, नगर उपाध्यक्ष राजीव सिंह, वीर बसंत लाल ,सुनील पाठक, धनंजय शर्मा ,भोला लाल ,दास गुड्डू विश्वकर्मा, रंजीत मालाकार, राकेश कुमार, निर्मला कुमारी सिन्हा, धीरज गुप्ता, दीपक कुमार, मनीष कुमार सिंह ,रीना देवी, आरती देवी सहित कई लोग शामिल थे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता मोबाइल, लैपटॉप और टीवी स्क्रीन के सामने जमे रहे.
बीजेपी नेताओं ने अपने परिवार के साथ भी सुनी पीएम मोदी के मन की बात
बीजेपी नेताओं ने कोरोना आपदा काल में अपने परिवार के लोगों के साथ मन की बात सुनी। डेहरी बीजेपी युवा मोर्चा का नेता जय प्रकाश कश्यप अपने पूरे परिवार के साथ टीवी पर पूरे कार्यक्रम के दौरान जमे रहे। सभी ने इस कार्यक्रम को काफी ध्यान से सुना। कश्यप ने कहा कि पीएम मोदी ने इस मार्मक माहौल में देश वासियों को उत्साहित करने का प्रयास किया। पीएम ने आपदा में अपने परिजनों को खोने वाले बच्चों की परवऱिश लेने की बात कह कर सरोकार को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि देश जरुर इस महामारी को पूरी तरह परास्त करेगा। बीजेपी कार्यकर्ता उनके विजन के साथ खड़े हैं।