
गढ़वा। जिले के उपायुक्त राजेश पाठक के निर्देश का असर गढ़वा नगर परिषद इलाके में दिखने लगा है। रविवार को नगर परिषद के अधिकारी औऱ पार्षदों ने भी लोगों के बीच हर व्यक्ति के घरों तक जाकर वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करना शुरू किया। नगर परिषद कोरोना संकट को जड़ से मिटाने के लिए सहय़ोगात्मक रवैया अपना रहा है। नप के कार्यपालक पदाधिकारी संयज कुमार पांडेय, वार्ड नंबर सात के पार्षद विनोद प्रसाद व नगर प्रबंधक रंजन पांडेय ने संयुक्त रूप से वार्ड नंबर सात के लोगों के बीच डोर टू डोर वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान चलाया। वार्ड नंबर सात में ही स्थित वार्ड विकास केंद्र में सोमवार से वार्ड विकास केंद्र में कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है। कैंप में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीका लगाने को लेकर नगर परिषद द्वारा प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। ताकि शहर के सभी लोगों कोरोना का टीका ले सके।
कार्यपालक पदाधिकारी ने संजय कुमार पांडेय ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद के प्रमुख मोहल्ला में कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें यह ध्यान रखा गया हे कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, सब्जी विक्रेताओं, दैनिक श्रमिकों को उनके कार्यक्षेत्र के आस पास ही वैक्सीनेशन उपलब्ध कराई जाएगाी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो चलंत कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड विकास केंद्र में लगने वाले कैंप में केवल वार्ड नंबर सात के लोग को नहीं बल्कि गढ़देवी मोहल्ला, वार्ड नंबर एक, वार्ड नंबर दो, वार्ड नंबर आठ व वार्ड नंबर 10 के लोग कैंप में पहुंचकर टीका ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोगों को वैक्सीन नहीं लगा है या दूसरी डोज लेना है वह भी कैंप में पहुंचकर टीका ले सकते हैं। जिनको टीका लेना होगा वे अपना आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लेकर अवश्य जाएगें।
