डेहरी-ऑन-सोन। डेहरी आन सोन स्टेशन पर पदस्थापित तेज तरार्र हेल्थ इंस्पेक्टर अजीत जेम्स का तबादला हो गया। दो वर्ष पूर्व डेहरी में योगदान करने वाले अजीत जेम्स का डेहरी आन सोन स्टेशन के सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अहम योगदान रहा है। इन्होने अपने उच्च पदाधिकारियों के निर्देश एवं अन्य एचआई के सहयोग से स्टेशन को सफ़ाई के मामले में अव्वल बनाने में अहम भूमिका निभाई। जिससे संतुष्ट होकर डीआरएम ने भी डेहरी कई बार अपने निरीक्षण के दौरान तारीफ़ कर चुके हैं। चर्चा यह भी है कि इनके बेहतरीन कार्यों को देखते हुए रेल प्रशासन ने फिलहाल इनका का तबादला पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के मुख्यालय में किया है।
वहीं हेल्थ इंस्पेक्टर अजीत जेम्स के सम्मान में ईसीआरकेयू ने एक विदाई समारोह का आयोजन किया और कहा कि जेम्स एक ऊर्जावान और उत्साही रेलकर्मियों थे, जो अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी करते थे। यूनियन इनके बेहतरीन प्रदर्शन की प्रशंसा करती है। यूनियन उनको अंगवस्त्र एव फूलों के गुलदस्ता देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर ईसीआरकेयू के उपाध्यक्ष, लेखक व समाजसेवी बीरेन्द्र पासवान, शाखा सचिव एस पी सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर नरेन्द्र प्रताप सिंह, आई एन सिंह ,मुख्य हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, उदय कुमार, विश्वनाथ कुमार, अविनाश आर्यन, टीटीई रवि प्रियदर्शी, स्टेशन प्रबंधक मुना रजक, युवा ईसीआरकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन मिश्रा, प्रमोद यादव, अमरेश यादव, रवि गुप्ता, धर्मू एक्का, जमींदार प्रसाद,विजय बहादुर, धर्मेन्द्र कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, ए के सिंहा संयुक्त सचिव, दिनेश प्रसाद सहायक सचिव, शमशाद हुसैन सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे।