ऑक्सिजन प्लान्ट का डेहरी से हटना रोहतास जिले के लोगों का अपमान: रामनाथ सिंह यादव
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास जिला के राजद के वरिष्ठ नेता रामनाथ सिंह यादव ने डेहरी अनुमंडल में ऑक्सिजन प्लांट हटाए जाने को आम लोगों का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि निर्माण शुरू ही क्यों किया था जब उसे हटाना ही था? उन्होंने कहा कि आज जब देश ऑक्सिजन की कमी से जूझ रहा है उस वक़्त ऐसी क्या मंशा हो गयी की डेहरी में अर्धनिर्मित प्लांट को हटाना पड़ा, कहीं ये रोहतास में NDA के सुपड़ा साफ होने का बदला तो नही लिया गया है। उन्होंने काराकाट और सासाराम के सांसदो पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वे सभी कुछ बोलते क्यों नहीं. आरजेडी नेता डॉ ओ पी आनन्द ने कहा कि इस मामले में हमे राजनीति समझ आ रही है. उन्होंने कहा कि रोहतास में एम्स शुरू होने की बात सामने आ रही थी. लेकिन गूंगे सांसदों के कारण बक्सर से ये दरभंगा चला गया. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त हमारे सांसद फैक्ट्री शुरू करने की बात करते हैं. लेकिन चुनाव के बाद वो पूरी तरह गायब हो जाते हैं.