डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के नटवार थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की 31 मई को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया था। इस मामले में आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बक्सर के धनसोई थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी की गई है। एसपी आशीष भारती ने मीडियाकर्मियों को बताया कि घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में घटना के आरोपियों की तलाश शुरू की गई। एसपी ने बताया कि बक्सर पुलिस के सहयोग से धनसोई थाना क्षेत्र के खोचोरिया से यह गिरफ्तारी की गई। एसपी ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है। बता दें कि इस मामले में नटवार थाने में एक एफआईआर दर्ज किया गया था। एसपी ने कहा कि हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त को केवल 20 घंटे में गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली।
एक अन्य खबर के अनुसार, रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में 31 मई को हुई हत्या की घटना के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि संबंधित थाना क्षेत्र के टांडी गांव के रहने वाले कामेश्वर बिंद की चार पांच अपराधियों ने मिलकर हत्या कर दी थी। एसपी ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी अभियुक्त विजय बिंद को शिवसागर थाना क्षेत्र के पिताम्बरपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा कि इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।