दरिहट। रोहतास एसपी आशीष भारती के निर्देश पर पूरी तरह पाबंदी लगाने के लिए दरिहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेहरी नासरीगंज मुख्य सड़क से सोमवार को दरिहट थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में 85 लीटर देसी शराब महुआ के साथ दो बाइक एवं दो साइकिल सहित 6 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 85 लीटर देसी शराब के साथ 6 कारोबारियों से दो बाइक जिसमें एक पल्सर जिसका नंबर बीआर 26 क्यू 70 52 वहीं दूसरा पैशन प्रो बिना नंबर तथा दो साइकिल को जप्त कर सभी कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को दरिहट सोन टिला से शराब माफियाओं के द्वारा निर्मित करने वाले देसी शराब के 3000 लीटर तैयार होने वाले पास को दरिहट पुलिस ने नष्ट किया था। वही दिन सोमवार को विशेष अभियान के तहत 6 कारोबारियों को डेहरी नासरीगंज मुख्य सड़क से बाइक व साइकिल के माध्यम से शराब ले जाने के क्रम में गिरफ्तार किया गया। बताया कि दरिहट थाना क्षेत्र के मौडिहा निवासी श्रीकांत सिंह के पुत्र सुभाष कुमार व भुसहूला निवासी जनेश्वर पासवान के पुत्र चक्रधारी कुमार वही अकोढींगोला थाना क्षेत्र के बांक निवासी कासिम अंसारी के पुत्र सोनू कुमार, उदयसिंह के पुत्र रोहित कुमार ,विजय विश्वकर्मा के पुत्र सुजीत कुमार व डालमिया नगर थाना क्षेत्र के सिधौली गांव निवासी शेषनाथ पासवान के पुत्र उदय कुमार को मध निषेध उत्पाद अधिनियम 2018, धारा 30 (अ) के तहत न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया जाएगा।