डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी स्थित एसपी कार्यालय में कोरोना काल में भी लोग जिले के एसपी के पास गुरुवार को अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। जनसंवाद के दौरान एसपी आशीष भारती ने लोगों से अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिले के कई थाना क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों ने भूमि विवाद से संबंधित मामलों की शिकायत एसपी से की। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनकाढ़ा गांव से पहुंचे बृजनंदन सिंह ने कहा कि जमीन विवाद के कारण मारपीट होने के मामले में न्याय की गुहार लगाई है। फरियादी ने कहा कि एसपी के निर्देश के बाद संबंधित थानाध्यक्ष ने दबंगों के मकान निर्माण का कार्य रुकवा दिया था। लेकिन फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा कोचस थाना क्षेत्र की एक महिला ने 8 वर्षीय बच्चे के अपहरण के मामले में न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने अपने आवेदन ने कहा कि उसकी ननद पुनम देवी और बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा सासाराम के पास चिंतावपुर में रहने वाले ठाकुर राम ने गांव के दबंग के द्वारा धमकी देने के मामले में न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने कहा कि ज्यादातर मामले भूमि विवाद से संबंधित थे। सभी मामलों में संबंधित पुलिस अधिकारी और थानाध्यक्षों को कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।