दरिहट। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा पूरे बिहार में 1 जून से 7 जून तक “मिशन आरोग्य रक्षक” के तहत एक विशेष अभियान चलाया गया। वही अभियान के तहत रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को अकोढ़ीगोला कार्यकर्ता व नगर मंत्री विवेक कुमार के नेतृत्व में गावों का भ्रमण कर 1000 लोगो को स्क्रीनिंग कर उनके शरीर का तापमान ,ऑक्सीजन स्तर एवं पल्स कि जांच किया। उक्त बातें अकोढ़ीगोला प्रखंड के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अभियान प्रमुख अंकित गुप्ता ने बताया कि अभाविप सदैव छात्रहित एवं राष्ट्रहित में समर्पित रहने वाला एक अनुशासित छात्र संगठन है जो आज इस कोरोना महामारी ने पूरे देश को बुरी तरह से पांव पसार रखा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में विद्यार्थी परिषद मिशन आरोग्य रक्षक के तहत गांव एवं देहात क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगो की स्क्रीनिंग कर लोगो को सजग कर रही है ।
वही नगर सह मंत्री सूरज गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है । उन्होंने कहा कि हम और हमारी टीम पूरी तरह से लोगो को टीकाकरण हेतु भी जागरूक कर रहा हैं। ताकि अधिक से अधिक संख्या में कोविड जांच व टीका ले सकें। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बांक एवं करकटपुर में यह अभियान चलाकर हर तरह कि सावधानी बरतते हुए समाप्त किया।
इस अभियान में मुख्य रूप में आर एस एस के कार्यकर्ता डॉ हरिनारायण , नगर मंत्री विवेक ठाकुर,नगर सह मंत्री सूरज गुप्ता, राजन सोनी,संतोष कुमार ,नगर सह मंत्री सूरज सोनी, रौशन कुमार,कोषाध्यक्ष अभिजीत सिंह एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।