गढ़वा। समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इसमें विगत 18 जनवरी को हुई दिशा की बैठक में लिए गए निर्णयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की तथा इसका अनुपालन जल्द से जल्द करते हुए इससे संबंधित प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया। डीसी ने सभी विभागों के पदाधिकारियों से बिंदुवार चर्चा की। 18 जनवरी 2021 को सम्पन्न जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) गढ़वा की बैठक में उठाए गए बिंदुओं के अनुपालन प्रतिवेदन समीक्षा की। मौके उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जिला आपूर्ति शाखा, जिला कल्याण विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, विद्युत विभाग, केसीसी लोन, आपदा प्रबंधन, ग्रामीण विकास विभाग, आपूर्ति विभाग के तहत धान अधिप्राप्ति व ग्रीन राशन कार्डधारी लाभुकों की संख्या, राजस्व, सिंचाई विभाग समेत अन्य विभागों की समीक्षा की। जिन्होंने पिछली दिशा की बैठक में उठाए गए बिंदुओं से संबंधी अनुपालन प्रतिवेदन अबतक नहीं दिया है उन्हे जिला विकास शाखा को जल्द से जल्द प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त एसएन उपाध्याय, डीआरडीए निदेशक दिनेश सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा जियाउल अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रजोश लिंडा, सिविल सर्जन डा। कमलेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी , जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता जलपथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता अनुसंधान प्रमंडल समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे ।