डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जाप कार्यकर्ता सात सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को एक दिवसीय उपवास करने जा रहे हैं। इसका आयोजन सासाराम में जिला समाहरणालय के बाहर किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था के बदहाली के खिलाफ,जाप सुप्रीमो पप्पु यादव के ऊपर राजनीति से प्रेरित करवाई के खिलाफ रिहाई की मांग को लेकर कार्यकर्ता उपवास कर विरोध जताने वाले हैं। जाप के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि कोरोना नियमों को मानते हुए सीमित संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।