दरिहट। रोहतास जिले के दरिहट थाना क्षेत्र के धरहरा गांव से पुलिस ने गुरुवार को एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध देशी और विदेशी शराब बरामद की गई है। आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि धरहरा गांव से विदेशी शराब बेचने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद बुधवार की रात छापेमारी की गई। इस दौरान इसी गांव के रहने वाले जगदीश प्रसाद साह (55) को 16 बोतल विदेशी शराब और 70 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को देख आरोपी फरार होने का प्रयास कर रहा था। जिसके बाद पुलिस बल ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ मध निषेध उत्पाद अधिनियम में एफआईआर दर्ज किया गया है।